ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 39 के नगर निगम पार्षद उपचुनाव में कंाग्रेस की जीत सुनिश्चित करने एवं जनता के हितों के मुद्दों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले धरने, प्रदर्शन, आंदोलन, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर कांग्रेस साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस साधारण सभा की बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस , ब्लॉक कंाग्रेस, मंडलम कांग्रेस , सेक्टर कांग्रेस , यूवा कांग्रेस, महिला काग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस विभाग प्रकोष्ठ, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित समस्त कांग्रेसजन सम्मलित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें