ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता 19 नवंबर को फूलबाग़ स्थित मानस भवन परिसर में सम्यक अभियान द्वारा आयोजित इन्दिरा जयंती के अवसर पर संकल्प दिवस समारोह में भाग लेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए सम्यक अभियान के संस्थापक देश के सुप्रसिद्ध विचारक भास्कर राव रोकड़े इन्दिरा जयंती के अवसर पर संकल्प दिवस के रूप में मनाने के आरम्भ कारणों पर प्रकाश डालेंगे तथा इंदिरा गांधी द्वारा किए कार्यों की प्रासंगिकता को आज के दौर में कारगर होने के कारणों को भी उद्घाटित करेंगे।
उक्त समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के सुपुत्र देश के प्रसिद्ध विचारक व राजनेता सुनील शास्त्री, इंदिरा गांधी द्वारा देश के सम्मान को बढ़ाने तथा वंचितों को न्याय दिलाने हेतु किए गए कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। सम्यक अभियान के पदाधिकारियों के अनुसार उक्त अवसर पर इंदिरा गांधी के इंदिरा गांधी के कार्य व विचारों को हर घर हर द्वार तक पहुँचाने हेतु चार वर्षीय योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा। उक्त समारोह में देश व प्रदेश के कई विचारक व राजनेता शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें