टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस डी ओ पी टीकमगढ़ राहुल कटरे ,एस डी ओ पी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर सभी थाना /चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी दिगोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बछोड़ा में आरोपी मोहन पिता प्यारेलाल केवट निवासी पुरेनिया खिरक बछोड़ा एवं लल्लू पिता चिमला ढीमर निवासी पुरेनिया खिरक बछोड़ा के खेतों पर रेड कार्यवाही कर 20 अवैध गांजा के पेड़ कुल वजन 44.520 किलोग्राम ग्राम कीमती लगभग ₹133560/-का जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2024 ,368/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार,उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी,स उ नि कल्याण सिंह ,मुन्ना लाल,माया जैन,प्रधान आरक्षक आनंद सुड़ेले,अनिल रिछारिया ,भरत मरावी,आरक्षक अभय वर्मा,सुरेंद्र प्रजापति,शैलेंद्र रावत,अरविंद माहोर,नीलू सिंह,अंकित,अजीत सिंह,महिला आरक्षक राखी यादव एवं थाना लिधोरा से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ,आरक्षक आदर्श दुबे,सुनील साहू,विनोद पालियाआदि पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें