थाना चंदेरा पुलिस द्वारा छेड्छाङ करने बाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र 

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम ,  एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा मे पंजीवद्ध अपराध 212/24 धारा 333,74,351(3) वीएनएस के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई  जिसमें  पुलिस टीम द्वारा छेङछाङ करने वाले आरोपी नाथूराम पिता फूलचन्द्र कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी दरियापुरा को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि करन सिह , रामचन्द्र नायक, योगेन्द्र, वेदप्रकाश शर्मा, अरूण, कपिल, वृजेश, मोहित, गणेश, अंकिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...