टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
छात्रों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
टीकमगढ़- लिधौरा तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम के एक शासकीय स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने से चार बच्चे दबे, बच्चों को आई गंभीर चोटे, लिधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ किया रिफर !
टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती ग्राम पंचायत गोटेट में आज अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने से 4 बच्चे उसके नीचे दब गए ! यह बच्चे शौचालय के पास ही खेल रहे थे कि अचानक दीवार भरभराकर गिर गई ! आनन-फानन में स्कूल में मौजूद शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिधौरा ले जाया गया ! जंहा 4 गंभीर घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है ! घायल बच्चों में रोशनी, प्रिंशी, राजा और कामिनी शामिल है, जिन्हें डॉक्टरों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा है ! मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर अवधेश शर्मा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों को तत्काल उपचार देने के निर्देश दिए !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें