कलेक्टर ने विभिन्न जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर किया निरीक्षण
ग्वालियर । शहर के जनमित्र केन्द्रों में भी सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को कैलाश नगर एवं टप्पा तहसील मुरार परिसर में स्थित जनमित्र केन्द्रों में पहुँचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे ऑपरेटर्स को निर्देश दिए कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएँ, जिससे लोगों में जागरूकता आए और वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बेनीफिसरी एप के जरिए कार्ड बना सकें।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों के जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शहर की कॉलोनियों में जाकर कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा यह काम पूरी गंभीरता से करें, जिससे जल्द से जल्द जिले का लक्ष्य पूरा हो सके। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के परिजन का घर बैठे ही बेनीफिसरी एप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये आगे आएं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शुक्रवार को सुपावली वृत तहसील कार्यालय मुरार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण, नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करें, इसमें कोई ढ़िलाई न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें