निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित

ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई व्यवस्था एवं नाले की जालियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। 

गुरूवार को निगमायुक्त अमन वैष्णव निरीक्षण पर निकले और सबसे पहले उन्होंने वार्ड 13 के अंतर्गत गोसपुरा नम्बर 2, लोहा मंडी, रमटापुरा, तानसेन नगर एवं कोटा वाला मोहल्ला आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा। भ्रमण के दौरान नाले की जालियां चेक की और अधीक्षण यंत्री जेपी पारा को नालों पर जालियां लगवाने को कहा। निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरानएलिवेटेड रोड के निर्माण क्षेत्र में जहां दोनों ओर निगम की सड़कें खराब हुई हैं उसको लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त को भ्रमण के दौरान कांचमील क्षेत्र में एक नागरिक ने गंदगी पड़ी होने की शिकायत की तथा उन्हें बताया कि उनके यहां छट पूजा है। जिसके बाद निगमायुक्त वैष्णव ने तत्काल अमले को बुलाकर क्षेत्र में साफ सफाई कराई। निगम आयुक्त वैष्णव ने वार्ड 13 में निरीक्षण के दौरान निराश्रित गौवंश को गौशाला और श्वानों को एबीसी सेंटर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सम्पत्तिकर का रिकॉर्ड संधारित नहीं पाया गया तथा अनुपस्थित रहने पर सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी प्रमोद महेश्वरी को निलंबित करने के निर्देश भी निगम आयुक्त ने दिये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, कीर्तिवर्धन मिश्रा, डॉ. अतिबल सिंह  यादव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. अनुज शर्मा, सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य, लल्लन सेंगर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...