शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला अनुभाग सभी थानों लगाए जनसुनवाई शिविर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार मंगलवार को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित दोनों अनुभाग टीकमगढ़,जतारा एवं 14 थानों पर जनसुनवाई शिविर लगाये गये। इसके तहत जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम, अनुभाग टीकमगढ में एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे एवं अनुभाग जतारा में एसडीओपी  अभिषेक गौतम ने साथ ही जिले के 14 थानो पर थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये।कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें/ समस्याएं सुनी गई व पुलिस से संबंधित शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया साथ ही ’सीएमहेल्प लाइन की अधिक समय से लंबित शिकायतों’ के शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्या जानी गई व संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रयास किया गया। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई शिविर/कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...