शनिवार, 30 नवंबर 2024

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आयोजित हुआ स्टार अलंकरण एवं विदाई समारोह

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत पदस्थ रामकुमार वर्मा डिप्टी रेंजर को मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा कार्यवाहक रेंजर के पद पर पदोन्नत करते हुए नवीन पदस्थिति पन्ना किए जाने पर उनके पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर रेंजर के रुप में धूमधाम से अलंकरण समारोह का आयोजन वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा आयोजित किया गया और उनको नवीन पदस्थिति पर जाने के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

वहीं दूसरी ओर वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत पदस्थ ओमप्रकाश सोनी वनरक्षक  को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु प्राप्त होने पर उनको शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

उक्त समारोह के दौरान वन परिक्षेत्र जतारा के सभी फील्ड वन कर्मचारी और कार्यालय के कर्मचारियों के साथ साथ गणमान्य नागरिक और मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...