टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में विस्तृत पीएमएसएमए कार्यक्रम का आयोजन हर माह की 25 तारीख को किया जाता है। जिसमे स्त्रीरोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओ की अस्पताल में सभी एएनसी जांचे होती है जिसमे आज 42 महिलाओ की जांच की गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल प्रबन्धक की सलाह पर पौष्टिक अंकुरित चना मूंग की सलाद एवं केले का वितरण सभी गर्भवती महिलाओं को किया गया। कार्यक्रम में डॉ परवीन खान , डॉ विशाखा जैन द्वारा महिलाओं को देखा गया एवं डॉ लता लक्ष्मी द्वारा सोनोग्राफी की गई। कार्यक्रम में स्वल्पाहार का वितरण डाइट प्रभारी अंशुल मिश्रा द्वारा किया गया।
जिला चिकित्सालय में 25 नवंबर से राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का एस एन सी यू में शुभारंभ किया गया। जिसमे एस एन सी यू प्रभारी डॉ सूत्रकार द्वारा बताया गया कि ये पूरा सप्ताह की थीम है नवजात शिशुओ में एन्टी माइक्रोबियल प्रतिरोध को रोकने के लिए एन्टी माइक्रोबियल का उचित उपयोग सुनिश्चित करना है। जिसके लिए पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों को कराया जाएगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत निर्देशित की गई है। आज जिला चिकित्सालय में स्तनपान के बारे में सभी धात्री महिलाओ को जिनके बच्चे भर्ती है उन्हें स्टाफ नर्स द्वारा सलाह दी गयी कि किस तरह एवं कितने अंतराल पर स्तनपान करवाना चाइये। कार्यक्रम में मैट्रन प्रेमा अहिरवार ,नर्सिंग स्टाफ इल्म आर्य ,कंचन तिवारी,गार्ड सुपरवाइजर सद्दाम खान एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें