मंगलवार, 26 नवंबर 2024

हरिशंकर खटीक ने टीकमगढ़ में ली बूथ समिति की जिला बैठक


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने टीकमगढ़ में बूथ समिति की बैठक ली। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने टीकमगढ़ नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा के तीनों महामंत्रियों के साथ बैठक ली, जिसमें उन्होंने जिले की बूथ समितियों का ऑनलाइन व ऑफलाइन वेरिफिकेशन देखा, 11 लोगों की बूथ समिति का ब्यौरा तैयार किया, साथ भाजपा महामंत्री पूरनचंद्र लोधी, आशुतोष भट्ट व अश्वनी चढ़ार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया कि 11 लोगों की बूथ समितियां सभी बूथों पर बन चुकी है जिनका ऑनलाइन व ऑफलाइन वेरिफिकेशन हुआ है, बूथ समिति में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए,सदस्य, ग्रुप एडमिन, मन की बात कार्यक्रम प्रभारी, अनुसूचित जाति व जनजाति सदस्य एवं महिला सदस्य के रूप में यह सभी बूथों पर बूथ समिति बनी है, जिनका विस्तृत ब्यौरा उनके द्वारा 27 नवंबर को उनके द्वारा भोपाल में प्रदेश बैठक में रखा जाएगा, बूथ समिति का कार्य तय सीमा में पूरा हुआ है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जन-गण-मन,अधिनायक जय हे

हमारे राष्ट्रगान की उक्त पंक्तियों को मैं कभी नहीं भूलता,क्योंकि इसमें भारतीय जनतंत्र की  ,भारतीय गणतंत्र ,की और भारतीय मानसिकता की   जय के ...