विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत हुई मैराथन दौड़ एवं नशे के विरुद्ध हुआ जागरूकता अभियान

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र

टीकमगढ़ :- पुलिस लाइन टीकमगढ़ से विधिक सेवा सप्ताह 2024 अंतर्गत एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने हेतु पुलिस लाइन टीकमगढ़ से मान. जिला सत्र न्यायधीश  एच. एस. सिसोदिया एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन नज़र बाग में हुआ। इसी क्रम में टीकमगढ़ शहर के नज़र बाग प्रांगण से एक विशाल नशे के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे से होने बाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर आमजन को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया इस कार्यक्रम अन्तर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो नज़र बाग प्रांगण से प्रारंभ होकर सैल सागर चौराहा ,मिश्रा तिराहा,लुकमान चौराहा,जवाहर चौराहा,पुरानी नगर पालिका चौराहा होते हुए लक्ष्मी टाकीज़ चौराहा ,स्टेटबैंक होते हुए नज़र बाग प्रांगण में समाप्त हुई ।उक्त रैली में नशे से दुष्प्रभावों से संबंधित गीतों एवं नारों से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रम में मान.सांसद लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ एवं केंद्रीय मंत्री  डॉ.वीरेंद्र कुमार जी ,कलेक्टर  अवधेश शर्मा,पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई,मान.जिला सत्र न्यायाधीश  एच.एस.सिसोदिया एवं जिला न्यायालय टीकमगढ़ के मान.न्यायाधीश एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अमित नुना ,अनुराग वर्मा , विवेक चतुर्वेदी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम,एडीएम  पी एस चौहान सहित समस्त प्रशासनिक /पुलिस/न्यायालय के अधिकारी/कर्मचारी,स्कॉलों के विद्यार्थी व शिक्षक,खेल बिभाग के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि, आमजन शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...