करंट लगने से हुई वृद्धि की मौत,परिजनों ने मामला करवाया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- थाना बम्हौरीकलां के अंतर्गत आने वाली चौकी कनेरा में आज बुधवार दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर फरियादी राजेश पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 24 वर्ष ग्राम नरैनी ने रिपोर्ट लिखवाई जिसमें राजेश के द्वारा बताया गया कि उनके दादा सुखलाल अहिरवार रोज की तरह आज भी खेत पर खेतों में पानी डालने का काम कर रहे थे, लेकिन जब सुबह हुई तब राजेश के पिता घनश्याम अहिरवार अपने ककरवा हार स्थित खेत पर पहुंचे तो देखा की राजेश के दादा और घनश्याम के पिता सुखलाल अपने खेत पर चारपाई (खटिया) पर मृत पड़े हुए हैं घनश्याम ने जब उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह देखता है कि सुखलाल के हाथ व पीठ पर करंट लगने के निशान बने हुए हैं 

अधिक जानकारी देते हुए मृतक के नाती राजेश ने बताया कि मेरे दादा सुखलाल की मृत्यु सुबह 3:00 से 6:30 के बीच होने की आशंका है  

आपको बता दो सुखलाल अहिरवार किसानी (कृषि कार्य) करता था वह रोज की तरह आज भी वह अपने खेत पर कार्य कर रहा था , फिलहाल कनेरा चौकी पुलिस द्वारा 194 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...