टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया
टीकमगढ़:- पलेरा नगर क्षेत्र में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। सोमवार को खाद न मिलने से नाराज सैकड़ो की संख्या में किसानों ने तहसील एवं थाने के सामने नौगांव-जतारा हाइवे पर वाहन रखकर चक्का जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि उनको समय पर खाद नहीं मिल रही है। जिस वजह से किसान व्यापारियों से ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं। जिसे लेकर उन्होंने हाइवे पर जाम लगा दिया। नगर में घंटों देर जाम लगा रहा। नायाब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाते हुए खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। लेकिन मौजूद किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों की एक न सुनी। ऐसे में काफी समय तक घंटों लंबा जाम नगर में बना रहा, बस में सवार यात्रियों और बाहरी वाहन चालकों को कई कठिनाइयों का सामना करते हुए जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। नगर में करीब 1 बजे लगभग के लगभग प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने जाम खोला। जाम में मौजूद किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर प्राइवेट दुकानों से उचित कीमत पर खाद की बोरियां खरीदी।
इनका कहना है :-
खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान है। मेरे द्वारा विधानसभा में भी इस बात को रखा गया है। खाद के संकट के समय विकट स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों से लगातार हमारा संपर्क बना हुआ है। हम किसानों के साथ हैं उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, खरगापुर विधानसभा विधायक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें