ग्वालियर : इस बार की दीपावली मैंने बड़े स्वाभिमान के साथ मनाई है। चाहे घर की सजावट का सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिये कपड़े। इसके लिये मुझे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहुँचाई गई धनराशि जमा थी, जिससे हमने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया।
यह कहना है ग्वालियर शहर के वार्ड-28 की निवासी श्रीमती अनीता बनर्जी का । अनीता शनिवार को कलेक्ट्रेट में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब इंदौर से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित की तो अनीता की खुशी देखते ही बनी।
अनीता बनर्जी बताती है कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से मेरे जीवन में खुशियों ने नई दस्तक दी है। मेरे खाते मे हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होने लगी है। यह राशि पाकर मैं अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा कर पाती हूँ। अनीता बोलीं कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन भैया प्रदेश भर की हम जैसी बहनाओं का पूरा ख्याल रख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें