टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह से उमरा के लिए जायरीनों का जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ। स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहना कर स्वागत कर रवाना किया। टीकमगढ़ और ललितपुर नगर से 29 जायरीन और आसपास से जायरीन 22 कुल मिलाकर 51 जायरीन रवाना हुए। यात्रियों को विदा करने के लिए भारी संख्या में लोग नजरबाग पहुंचे। नजरबाग प्रांगण में दरगाह के पास जायरीनों का फूलमाला पहना कर लोगों ने स्वागत किया और लोगों ने काबा शरीफ में दुआ मांगने की दरख्वास्त की। लोगों ने सफर ए उमरा पर जाने वालों के घर पहुंचकर फूलमाला पहना कर उनका सम्मान किया और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। इस संबंध में स्थानीय अंबेडकर तिराहा टीकमगढ़ निवासी हाजी फरीद खान ने कहा कि 17 नवम्बर को मुंबई साउदी अरिबियन एयरलाइन से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि हज वर्ष में केवल एक बार होता है जबकि उमरा साल में कभी भी किया जा सकता है। इन दिनो भारी संख्या में लोग उमरा पर जा रहे हैं। यह काफिला हाजी फरीद खान अंबेडकर तिराहा टीकमगढ़ द्वारा ले जाया जा रहा है। निजी दूर आपरेटर के माध्यम से 51 लोगों का जत्था उमरा के लिए रवाना हुआ। आज 16 नवंबर 2024 शनिवार के दिन सुबह 9 बजे नजरबाग दरगाह से रवाना होने वाले यात्रियों में फरीद खान शहीद खान अफसरी बेगम समीर खान पत्रकार आयशा खान फरहा खान याकूब अली अंजुम फिरदौस सितारा बेगम शरीफ अहमद रफिका बेगम आनिसा खान अर्शी मिर्जा कलीम खान रानी रहबर रेहान सबरा सायरा मोहमद मूसा आदि जायरीन शामिल हैं। जायरीनों से मिलने नजरबाग पहुंचे लोगों ने काबा में दुआ करने का आग्रह किया। इस दौरान जायरीनों को लोगों ने फूलमाला पहना कर विदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें