टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ :- खरगापुर विधानसभा के बल्देवगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह गौर ने किसानों एवंकार्यकर्ताओं के साथ बल्देवगढ़ sdm कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सोपा और कहा कि किसानों को समय पर खाद मिले जिससे किसान परेशान ना हो अगर किसानों को समय पर खाद नहीं मिलता है तो हम किसानों के साथ अनशन पर बैठने के लिए विवश हो जायेगे उन्होंने साथ ही मांग की बांध सूजारा नहर योजना के सभी फीडरों को खोला जाए जिससे किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो वही नगर बल्देवगढ़ के ग्वाल सागर तालाब एवं खरगापुर के तालाब में अत्यधिक कचरा हो गया है जिससे पानी दूषित हो रहा है जिसको शीघ्र ही दोनों तालाबों की सफाई कराई जाए वही नगर बल्देवगढ़ में बाईपास सड़क का कार्य जो अधूरा पड़ा है जिससे राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाए जिससे आमजन को राहत पहुंचे वहीं उन्होंने बिजली की समस्या को देखते हुए मांग की की ग्रामीण क्षेत्रों में जो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं उनको तत्काल ठीक करा कर विद्युत लाइनों में सुधार किया जाए जिससे किसानों को समय पर बिजली प्राप्त हो जिससे किसान अपनी बोनी समय पर कर सकें वहीं उन्होंने कई मुद्दों पर आमजन से मुलाकात की इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ,सेवादल दल अध्यक्ष नन्द राय जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ,अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज देशमुख , एन एस यू आई अंकित कश्यप ,आकाश तिवारी , केसब सेन, पुष्पेंद्र यादव ,श्रीराम यादव ,केहर सिंह , मुन्नाआदिवासी , देवेंद्र यादव , सरपंच रतीरामअहिरवार , किशोरी आदिवासी , समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें