टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी जतारा के मार्गदर्शन में थाना बम्हौरी कलाँ द्वारा ग्राम बमहोरी कलाँ में नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा ,यातयात नियमों के पालन एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किए उक्त कार्यक्रमों में संवाद के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया व नशा न करने की शपथ दिलवाई , महिलाओं के सम्मान करने व महिलाओं की सुरक्षा हेतु बने कानूनों से अवगत कराया, यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया एवं साइबर अपराधों से बचने हेतु आवश्यक उपायों से आमजन को अवगत कराया गया साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 100,महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1030 ,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करने व उसकी महत्वत्ता के बारे में बताया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन को अवैध गतिविधियों में शामिल न होने एवं ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु अपील की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें