रविवार, 3 नवंबर 2024

महेवा के रतनगढ़ माता मंदिर पर मेला व भंडारा* *सांप बिच्छू आदि के काटने पर भाईदूज पर लगाते हैं झाड़ा

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.

टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम महेवा चक्र नंबर दो में गोवर्धन पूजा भाई दूज के दिन रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में मेला लगाकर सांप बिच्छू काटने वाले झाड़ा लगवाने आते हैं।

जैसा कि सभी को विदित है की दतिया जिले में माता रतनगढ़ के मंदिर पर भाई दूज के दिन ही वर्ष भर में जिन लोगों को सांप बिच्छू ने काटा था और वहां से आराम लग गया था उसी के चलते यह मेले का आयोजन किया जाता है आसपास के तमाम दर्शनार्थी अपनी मन्नतें लेकर मंदिर पहुंचते हैं। ग्रामीणों की माने तो कभी किसी को किसी जहरीले जानवर द्वारा सताया जाता है तो वहां की भभूति लगाकर तुरंत आराम मिल जाता है किंतु इस दिन जिनको आराम लगा था वह सभी इकट्ठे होकर इस आयोजान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। और मां रतनगढ़ के भाई के नाम विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है जिसमें क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर मंदिर की पुजारी पण्डा कालीचरण एवं सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव कैलाश यादव पूर्व जनपद सदस्य रामगोपाल शिक्षक अरविंद यादव जनपद सदस्य मुन्ना सरपंच अभय यादव मनीष गुप्ता कल्लू यादव शेर सिंह यादव राजू यादव रवि यादव पूर्व जनपद सदस्य पुराने ढीमर एवं अन्य ग्रामीण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...