शनिवार, 21 दिसंबर 2024

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

        टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थाना से महज 100 मीटर दूरी पर दिनांक 17 दिसंबर 2024 दिन बुधवार के शाम 6:50 पर अज्ञात चोर नई मोटरसाइकिल चोरी करके थाने के सामने से लात लगाकर ले गए मोटरसाइकिल थाने के सीसीटीवी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर I 

 बमोरी कला कस्बे के बस स्टैंड पर स्कूल परिसर के सामने से शाम 6:50 पर अंकित सिंह परिहार ने अपनी एक माह पहले खरीदी गई हीरो एचएफ डीलक्स नई मोटरसाइकिल जिसका  रजिस्ट्रेशन नंबर MP36ZF5081जो बाहर रखकर अंदर वॉलीबॉल खेलने के लिए चले गए तभी अज्ञात चोर एक मोटरसाइकिल से आए आकर के गाड़ी को उठाया और गाड़ी स्टार्ट न होने की वजह से गाड़ी में लात लगाकर ले गए  यह सारी घटना स्कूल के कमरे में कैद हो गई थोड़ी देर बाद जैसे ही अंकित अपनी मोटरसाइकिल के पास आए और मोटरसाइकिल न मिलने के कारण इधर-उधर देखा लेकिन मोटरसाइकिल का पता नहीं चला स्कूल के सीसीटीवी कैमरौ के फुटेज खंगाले गए उसके बाद थाने गए थाने के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो थाने के सामने से ही मोटर साइकिल ले गए जो थाने के सीसीटीवी में वह चोर कैद हो गए है जो दिखाई दे रहे हैं थाने के सामने से मोटरसाइकिल के साइलेंसर में पीछे से लात लगाकर गाड़ी को ले जा रहे हैं जिसमें चोरों की संख्या कुल 3 थी l 

आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ भी पता नहीं चल सका अंकित सिंह परिहार ने थाना बम्होरी कला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे

  ग्वालियर  19 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भ...