ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़ियाघर पहुंचे और वहां पर मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पशु पक्षी और सरीसृपों को देखा। एक ही दिन में इतने अधिक सैलानी पहुंचने से नगर निगम को₹200000 से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उपेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के चिड़ियाघर में 25 दिसंबर का दिन काफी भीड़भाड़ वाला रहा । एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़ियाघर में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को देखने पहुंचे । पूर्ण रूप से सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त चिड़ियाघर में इतने अधिक सैलानी पहुंचने से निगम को भी₹200000 का राजस्व प्राप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें