वन विभाग जतारा के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्राली की की गई जपती की कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- मुख्य वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को1 दिसम्बर 2024 की सुबह मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट कछौरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 279 में वन माफियाओं के द्वारा एक ट्रैक्टर के माध्यम से वन क्षेत्र में बहने वाली नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन का कार्य किया जा रहा था जिसके पश्चात सूचना के आधार पर दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र से नदी के किनारे से एक सिल्वर रंग का आयशर ट्रेक्टर मय ट्राली के  वन क्षेत्र से रेत खोदकर लोड कर रहा है तत्पश्चात वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके बताया गया कि द्वारा बताया गया कि मैं वाहन मालिक और वाहन चालक स्वयं हूं और मेरा नाम खेमराज राजपूत निवासी सेपुरा  है। 

तब उसके द्वारा वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के कोई भी अभिलेख एवं अनुमति नहीं दिखाई गई जिसके कारण उक्त  वाहन को अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त होने के कारण विधिवत जप्त करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मौके से जपती की कार्यवाही करके वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/09 दिनांक 01/12/2024 पंजीबद्ध किया गया | उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक इत्यादि उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...