वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लागतार कार्यवाही के दौरान जेसीबी मशीन की गई जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

लिधौरा के वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के अपराध जेसीबी मशीन की गई जप्त

टीकमगढ़:- जतारा 09/12/2024 की शाम लगभग 06-06:30 बजे पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक जेसीबी मशीन से लिधौरा गांव के पास के वन क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन जंगल से वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करके खेत और उसकी मेढ बनवाई जा रही है तब वन परिक्षेत्र अधिकारी  जतारा के द्वारा तत्काल वन अमले और लिधौरा  पुलिस बल का सहयोग लेते हुए मौके पर दल को भेजा गया तो वन अमले ने मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग वन परिक्षेत्र जतारा की बीट लिधौरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी 245 ए में अवैध अतिक्रमण करने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से वन क्षेत्र में सतगुआ के नजदीक नरकुआ हार के जंगल में खेत और मेढ़ बना रहे हैं तब वन अमले और पुलिस अमले के द्वारा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अवैध उत्खनन के जुर्म में एक पीले रंग की मशीन जप्त करके सीधा जतारा परिक्षेत्र परिसर में सुरक्षित रखते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनयम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 268/11 दिनांक 09/12/2024 दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु विवेचना में लिया गया।

उक्त जप्ती की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई। 

उक्त कार्यवाही में 100डायल पुलिस बल लिधौरा के साथ साथ वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में कार्यवाहक वन क्षेत्रपाल रामकुमार वर्मा,केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, चउदे प्रसाद वनपाल,ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक, प्रेम नारायण अहिरवार वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, लखन कुशवाहा वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, अनिल जैन वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वनरक्षक, जालम प्रजापति वनपाल, अशोक वर्मा वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक, राहुल वर्मा वनरक्षक, सूर्यप्रताप सिंह वनरक्षक,अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी, आजाद खान स्थाइकर्मी एवं वाहन चालक शहीद खान और समिति सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...