पूर्व महापौर स्व अरुणा सैंन्या की पुण्यतिथि मनाई

 

ग्वालियर की पूर्व महापौर स्वर्गीय श्रीमती अरुणा सैन्या की पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिंदे की छावनी में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि स्व श्रीमती अरुणा सैंन्या को प्रथम अनुसूचित जाति की महिला महापौर होने का गौरव प्राप्त है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति बर्ग के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। बरार धानुक समाज के अनेक लोगो को भाजपा ने आगे बढ़ाया है और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मप्र बांस शिल्प विकास निगम बनाकर शोषणपीड़ित समाज को सम्मानित किया है। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द बैदौरिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन देवेंद्र सैंन्या ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुश्री भावना कनौजिया, सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य पप्पू बढोरी, प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ,पार्षद अरुण कुशवाहा, एडवोकेट गजेंद्र दिसोरिया, जगन्नाथ लिदोरिया, लक्ष्मी नारायण सैया, पूर्व पार्षद विनोद आश्टैया, लक्ष्मण अस्त्राया, लक्ष्मण गोडसेले, मुन्नालाल भांगरावाले, पवन भरडेले, रवि मोरिया, अर्जुन नंदलाल बैदौरिया, नारायण बैरोलिया, पवन भारतेले, सुनील बैदोरिया, अनिल अस्ट्रया, अर्जुन कुमार ,अर्जुन नंगेले ,राजू बंशकार ,खेमचंद भदोरिया, पातीराम कैथैले, कन्हैयालाल दिसोरिया, देवेंद्र रसिया, नवल बरोलिया, नवल कोठारी ,हैप्पी वर्मा, मुन्नालाल वंशकार,लक्ष्मी नारायण सैया ,सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...