टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- टीकमगढ़ जिले के लिधौरा तहसील के ग्राम पंचायत खरों में मंगलवार को सागर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने पंचायत सचिव चतुर्भुज यादव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सचिव ने प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त जारी करने के बदले हितग्राही से 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।शिकायतकर्ता मनीराम रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त डालने के बदले सचिव चतुर्भुज यादव ने 9 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आज रिश्वत के 6 हजार देना तय हुआ। सचिव ने पंचायत कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। जैसे ही मनीराम ने पंचायत कार्यालय में सचिव को रिश्वत की राशि सौंपी, उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापा मार कर रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैपकर्ता :-निरीक्षक रोशनी जैन
ट्रेप दल सदस्य - निरीक्षक रंजीत सिंह , तथा लोकायुक्त स्टाफ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें