समूह संचालकों की मनमानी,नहीं परोस रहे मेन्यु अनुसार भोजन, बच्चों से लगवा रही झाड़ू

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो  प्रमोद अहिरवार 

 शिक्षकों की उदासीनता से बच्चों की एमडीएम में नहीं रुचि
 पत्तलों में दिया एमडीएम, समूह वाले नहीं धोना चाहते थालियां

टीकमगढ़:- पलेरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम खजरी में एक शाला एक परिसर पूर्व माध्यमिक  विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के स्वार्थसिद्धि के चलते समूह संचालक मनमर्जी कर बच्चों के हक का एमडीएम डकार रहे हैं।

लगातार आलू की सब्जी बनाई जाती है। वही स्कूल में बच्चों से लगवाते हैं झाड़ू जब हमारी टीम ने बच्चों से जानना चाहा कि आपको खाना थालियों में क्यों नहीं दिया जाता तो पता चला की समूह संचालक छुआछूत मानते हैं और कहते हैं कि हम तुम्हारी जूठी थालियां नहीं धोएंगे जिसके चलते बच्चों को पत्तलों में खाना दिया जा रहा है।

दरअसल समूह संचालक रसूखदार और नेताओं से संबंध रखने वाले होने के कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। माध्यमिक शाला के मध्यान भोजन तो लगभग चार बच्चों ने ही किया जबकि दर्ज बच्चों की संख्या 171 है। अभिभावकों ने कई बार शिकायतें की हैं पर सीएसी जांच के नाम पर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। जब हमारी टीम ने थाली ना धोने का कारण पूछा तो हैंडपंप खराब होने का बहाना बना दिया गया। वहीं प्राथमिक शाला में एमडीएम दे रहे समूह ने थालियां स्वयं धोई।अब देखना यह है की जिला प्रशासन इन समूह संचालकों पर क्या कार्यवाही करता है या फिर वरदान देकर छोड़ दिया जाता है।

इनका कहना है -

मैं इसकी जांच करवा लेता हूं यदि ऐसा है तो मैं निश्चित समूह हटाने की कार्रवाई करूंगा।

*ओ.पी.दांगी*

एमडीएम प्रभारी जिला टीकमगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...