टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
मुखबिर की सूचना के आधार पर धजरई और टोल प्लाजा के बीच अकेले वनरक्षक ने की ट्रेक्टर की जप्ती
टीकमगढ़:- विदित हो कि विगत दिवस मंगलवार दिनांक 03/12/2024 की अल सुबह वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत चंद्रपुरा के जंगल से एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉलियों को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने के कारण जप्त किया गया था जिसके दौरान एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर वन माफियाओं द्वारा भगा ले गया था जिसकी खोजबीन करने पर नहीं मिल पाया था।
तब वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा विगत रात से ही मुखबिर से संपर्क करते हुए भागे ट्रैक्टर की रेकी की जा रही थी तभी आज दिवस बुधवार को बाद दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि जिस लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को वन माफियाओं ने छुपाकर रखा था उसको आज आरोपी वाहन चालक सुनील आदिवासी उस ट्रैक्टर में कल्टीवेटर बांधकर टीकमगढ़ ले जाने वाला है तब टीकमगढ़ और जतारा के स्टाफ की मदद से एक टीम को जतारा से और दूसरी टीम को टीकमगढ़ से रवाना किया गया तो टीम के एक सदस्य दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ ने जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के निर्देश पर शॉर्टकट रास्ते से जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 में वांछित ट्रेक्टर को अकेले पीछा करते हुए धजरई और मवई टोल प्लाजा के बीच पकड़ने पर वाहन चालक सुनील आदिवासी निवासी चंद्रपुरा वनरक्षक को धक्का देकर फरार हो गया तब अन्य स्टॉफ के आने पर ट्रेक्टर की जप्ती की कार्यवाही मौके पर करते हुए लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को मय कल्टीवेटर के मामोन डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया।
उक्त वाहन जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के मार्गदर्शन चौदे प्रसाद सौर वनपाल जतारा और दीपेश प्रजापति वनरक्षक टीकमगढ़ के सराहनीय प्रयासों से की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा और वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ का सम्पूर्ण वन अमला मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें