टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राहुल कटरे के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के अप0क्रमांक 382/24 धारा 34(2) आवकारी एक्ट में फरार आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा द्वारा si वीरेंद्र परस्ते के नेतॄव में राकेश घोष , अरविंद सिंह, अभय पाठक की पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाक 29/12/24 को 8 माह से फरार आरोपी कल्लू उर्फ विक्रम सिंह तनय गोविंद्र सिंह परमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम तिंदारी थाना कोतवाली को सग्राम तिंदारी से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। उक्त कार्य मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पंकज शर्मा, चौकी प्रभारी उनि वीरेंद्र परस्ते, si मयंक नगायच साइबर सेल, प्र0आर0 राकेश सिंह घोष, संजीव, रहमान साइबर सेल, आर0 अरविंद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभय पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें