टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ :- मुख्य वन संरक्षक वन वृत छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन अपराधों पर अंकुश एवं नियंत्रण स्थापित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को
03 दिसम्बर 2024 की अल सुबह मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 260 बी के जंगल में वन माफियाओं के द्वारा तीन से चार ट्रेक्टर लगाकर संगठित रूप से वन क्षेत्र में बहने पटपुरा नाले से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है,जिसके पश्चात सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दल का गठन करते हुए मौके से वन अमले को भेजा गया तो मौके से जाकर देखा कि वन क्षेत्र से बहने वाले पटपुरा नाले के किनारे दो ट्रेक्टर मय ट्राली के वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर रेत को ट्रालियों में लोड कर रहे हैं,जैसे ही वन अमला ट्रैक्टरों के नजदीक पहुंचा वैसे ही एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली और दूसरा नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मय ट्रॉली वन अमले को देखकर रेत को जंगल में डंप करके भागने लगे तभी नीले रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीचड़ में फंसने और ट्राली पलटने से ट्रेक्टर को मय ट्रॉली छोड़कर वाहन चालक भागने में सफल रहा, जिसका वन अमले के द्वारा पीछा करते हुए एवं दूसरे ट्रैक्टर महिंद्रा की खोजबीन के लिए चंद्रपुरा गांव की तरफ गए तो एक ट्रॉली जिसको लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर के द्वारा भगा ले गया था कि जपती और फिर जंगल से नीले रंग के न्यू होलैंड ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एम.पी.36 ए 8784 मय ट्रॉली की मौके से जपती करके स्थानीय समिति सदस्यों की पहचान के आधार पर उक्त कृत्य में शामिल आरोपी वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के नाम से नामजद वन अपराध अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के कारण भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/04 दिनांक 03/12/2024 पंजीबद्ध किया जाकर एक नग ट्रैक्टर एवं दो नग ट्रॉलियों की मय रेत के जपती करने के वाद सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा लाया गया ।
उक्त कार्रवाई शिशुपाल अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में कार्यवाहक वन क्षेत्रपाल रामकुमार वर्मा,केशरी सिंह घोष डिप्टी रेंजर, अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, चोदे प्रसाद वनपाल,ओमप्रकाश रैकवार वनपाल,शिवम पटेल वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, और विकाश बाबू वर्मा वनरक्षक, प्रेम नारायण अहिरवार वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, लखन कुशवाहा वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, जयप्रकाश यादव वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, अनिल जैन वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी, आजाद खान स्थाइकर्मी एवं वाहन चालक शहीद खान और समिति सदस्य विष्णु घोष और रघुवीर घोष इत्यादि उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें