प्रदेश महामंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक के जन्मदिन पर मरीजों को वितरित किए गए कंबल

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- जतारा विधायक हरि शंकर खटीक के जन्मदिन के उपलक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में मरीजों को कंबल वितरण किए गए ठंड के बढ़ते मौसम को देखते हुए जतारा विधायक के जन्मदिन के उपलक्ष में कंबल का वितरण किया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को कंबल वितरण किए गए साथ ही अतुल खटीक ने कहा है कि समाज सेवा करना हमारे परिवार का परम उद्देश्य है राजनीति के माध्यम से हम लोग लोगों की सेवा करने का कार्य करते आए हैं और लोगों के लिए सदैव उनकी समस्या में तत्पर खड़े रहेंगे इस मौके पर आलमपुरा सरपंच मदन खरे विपिन यादव मोनू यादव सिमरा सरपंच रघुवीर सिंह लोधी रज्जू महाराज संजू खटीक एहसान मंसूरी दीनदयाल जोशी नसीम खान सहित तमाम लोग इस मौके पर मौजूद रहे इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर अजय गुप्ता राबिया बानो उमा अहिरवार संगीता के द्वारा आभार व्यक्त भी किया गया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...