जिम्मेदार मर्दानगी अभियान : ठंड से बचाव हेतु बुजुर्ग असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किए

               टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

जिम्मेदार मर्दानगी अभियान में भरोसा,सहारा,आसरा अंतर्गत थाना प्रभारी बम्होरी कला द्वारा ग्रामीण ग़रीब बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित कर की मानवीय सहायता

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में  ‘जिम्मेदार मर्दानगी’ अभियान में थाना प्रभारी बम्होरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता हेतु भरोसा,सहारा,आसरा विषयान्तर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा खुर्द की ग़रीब असहाय बुजुर्ग महिलाओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया । उनकी समस्यों को जाना एवं संभवतः समाधान का आश्वासन दिया साथ ही *ठंड से बचाव हेतु मानवीय सहायता के रूप में बुजुर्ग असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किए* जिसका बुजुर्ग असहाय महिलाओं ने बमहोरी कलाँ पुलिस का धन्यवाद किया । उक्त कार्यक्रम में आमजन/बुजुर्ग महिलाओं को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी गई उनके अधिकारों एवं कानूनों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई ।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी बमहोरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

           टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकार...