टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
एसडीओपी बोले मामले का जल्द होगा खुलासा
टीकमगढ़:- पलेरा थाना क्षेत्र के गौना गांव में बुजुर्ग दंपति के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना में 65 वर्षीय पति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही पलेरा थाना पुलिस सहित जतारा एसडीओपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि गौना गांव में बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली थी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान मृतक का नाम बिहारी अहिरवार और उसकी पत्नी का नाम धनुआ बाई पता चला है। उन्होंने बताया कि बिहारी और उसकी पत्नी पर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि महिला घायल है। उसे उपचार के लिए पलेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम वह डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। मोहल्ले वालों से जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पलेरा लाया गया जहां शव का पीएम किया गया । थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली मजदूरी करने गए बेटे
एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक के 2 बेटे हैं। दोनों मजदूरी के लिए दिल्ली गए हैं। घर में बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे। दोनों बेटों को घटना की सूचना दे दी गई है। वही एसडीओपी के द्वारा बताया गया है कि जो महिला है वह अब खतरे से बाहर है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जो भी आवश्यक तत्व व साक्ष्य हैं वह सभी जुटाए जा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को पड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें