एक शाम अटलजी के नाम कार्यक्रम में आशुतोष राणा की मौजूदगी में कवियों ने की चुटीला बौछार

हाथ थाम लो वो फिर न छूटने पाये, प्यार की दौलतें कोई न लूटने पाये

 ग्वालियर। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जन्मजयंती पर जेयू के अटल सभागार में मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा की मौजूदगी में एक शाम अटलजी के नाम कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं ने न सिर्फ श्रोताओं को खूब गुदगुदाया, वहीं गीतों के राजकुमार डॉ विष्णु सक्सेना ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने गीतों से मखमली अहसास कराया। इस मौके पर पटना से आई साहित्यकार प्रेरणा ने आशुतोष राणा का बहुत ही रोचक इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर हाजिर जबाव दिए। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने सभी कवियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर रघु तोमर मौजूद रहे।  डॉ विष्णु सक्सेना ने जब गीत की ये पंक्तियां पढ़ी-जो हाथ थाम लो वो फिर न छूटने पाये, प्यार की दौलतें कोई न लूटने पाये, जब भी छूलो बुलंदियां तो ध्यान ये रखना जमीं से पांव का रिश्ता न टूटने पाये। इस दौरान जॉनी वैरागी ने अपने खास अंदाज में हास्य की धुंआधार बैटिंग कर दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाया। भुवन मोहिनी ने  रात रात भर जाग जाग कर लड़की एक पटाई.....कविता सुनाई तो श्रोताओं ने खूब आनंद लिया।

 इस दौरान अजहर हाशमी, मुमताज नसीम, मेहसर अफरदी और रमेश मुस्कान ने भी अपने-अपने अंदाज में कविता पढ़कर श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, अटलजी के भानजे एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, अशोक जैन, रामेश्वर सिंह भदौरिया सहित हजारों श्रोता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...