स्मृति शेष : एक निर्विवादजनसेवक थे देवेंद्र तोमर

 

फेंफड़ों की बीमारी ने आखिर देवेंद्र तोमर को पराजित कर ही दिया ।  कुल 62  साल के देवेंद्र का असमय जाना दुखद है ,क्योंकि उनके निधन से ग्वालियर में एक संभावनाशील जन प्रतिनिधि का अभाव हो गया है ।  वे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के अग्रज थे। उन्होंने  इसके बावजूद अपनी स्वतंत्र पहचान कायम रखी और प्रद्युम्न के लिए हमेशा संकट मोचक का रोल अदा किया।

देवेंद्र ने जिस दिन से राजनीति की पहली सीढ़ियों  पर पैर रखा था ,वे उसी दिन से मेरे सम्पर्क में थे ।  सिविल इंजिनीयर बनने के बजाय वे पार्षद बने। वे विधायक भी बन सकते थे और मंत्री भी ,लेकिन शायद ये दोनों पद उनके लिए बने ही न थे ।  उन्होंने इन पदों के लिए अपने अनुज प्रद्युम्न सिंह  को ही आगे बढ़ाया ।  और कोई होता तो अपने भाई से पतिस्पर्द्धा करता ,लेकिन  देवेंद्र ने कभी इस तरह की चेष्टा नहीं की। वे सदैव अपने अनुज के गाइड बने रहे और इसी में उन्होंने अपना सुख खोज लिया था।

नगर निगम परिषद में मै 1983  से आता-जाता रहा हूँ ।  मैंने तब से अब तक बहुतेरे पार्षदों को आते जाते देखा। देवेंद्र  पार्षदों की भीड़ में सबसे अलग थे ।  वे खूब  पढ़-लिखकर परिषद में आते थे,जोरदार और तार्किक बहस करते थे ,लेकिन पूरे जीवन वे कभी अमर्यादित नहीं हुए। उन्होंने पार्षद के रूप में जन सेवक की अपनी भूमिका को पूरी जिम्मेदारी से निभाया। उनकी अपनी महत्वाकांक्षाएं रही होंगीं लेकिन उन्होंने उन्हें हमेशा नियंत्रित करके रखा। देवेंद्र ने सुर्ख़ियों में आने के लिए कभी कोई स्तरहीन कार्य नहीं किया। वे सौम्य,संकोची और विनम्र जन नेता थे। उनके व्यक्तित्व की छाप उनके अनुज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर भी खूब पड़ी।

देवेंद्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी,लेकिन उन्हें जो अवसर मिलना चाहिए थे वे नहीं मिले ।  अवसर उनके बजाय उनके अनुज के हिस्से में चले गए और इसका गिला उन्होंने कभीनहीं किया। वे विचारों से समाजवादी कांग्रेसी थे।  श्रमिकों के हितैषी थे और हमेशा तामझाम   से दूर रहे । अपने अनुज के मंत्री और विधायक बनने के बाद भी उनके जीवन में कोई ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। उनकी सहजता की पूँजी उनकी अपनी थी। उनकी अपनी मित्र मण्डली थी। राजनीति को उन्होंने मित्रों के बीच कभी आने नहीं दिया। जिसकी जितनी मदद कर सके ,करते रहे। उन्हें अपने अनुज का मैनेजर भी कहा जाने लगा था किन्तु वे कभी इस आरोप को लेकर विचलित नहीं हुए।

पिछले लम्बे आरसे से वे फुफ्फुस तंत्र की बीमारी के शिकार थे।  उनके उपचार में कोई कमी कभी नहीं आयी ,लेकिन वे बीमारी के आगे हारे नहीं ,झुके नही।  अपना काम भी करते रहे और इलाज भी लेते रहे ,लेकिन उनके हिस्से में जितनी साँसें लिखीं थीं वे बढ़ाई -घटाई नहीं जा सकीं ।  अंतिम दिनों में जब उनके फेंफड़ों के प्रत्यारोपण का निर्णय लिया गया ,तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी।  देवेंद्र को बीच रास्ते से ही अपना रास्ता बदलना पड़ा। उन्होंने अंतिम साँस भोपाल के एक अस्पताल में ली। वे जिस सौम्यता के साथ सार्वजनिक मंच पर प्रकट हुए थे उसी सौम्यता के साथ चिर निंद्रा में लीन भी हो गए  ,देवेंद्र का नाम स्थानीय निकाय   के इतिहास में एक प्रखर जन सेवक के रूप में हमेशा दर्ज रहेगा। अपने अनुजवत देवेंद्र के प्रति मेरी विनम्र श्रृद्धांजलि।

@ राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...