सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल सुबह 11 बजे किया जाएगा, जो 10 जनवरी व 11 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय और 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन नजरबाग प्रागंण में होगा जिसमें खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स,गोला फेंक, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ जैसे विभिन्न खेल महिलाओं और पुरुषों के होंगे जो केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा ग्राउंड लेवल और मेट लेवल का काम पूरा हो चुका है तथा सभी छात्र,शिक्षक, खेल प्रेमी इसमें सादर आमंत्रित है। आयोजन समिति में विवेक चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, संयोजक सुमित उपाध्याय व जितेंद्र जीतू सेन, रविंद्र श्रीवास्तव, जिनेंद्र धुवारा, प्रतेंद्र सिंधई, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, मुन्ना लाल साहू ,अनीश खान, बंटू शर्मा, पवन संज्ञा, ऋषि यादव, आनंद कुशवाहा इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...