महापौर खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ

प्रथम दिवस 23 टीमों के बीच मैच आयोजित किए गए तथा 31 मैच 3 जनवरी को खेले जाएगें

ग्वालियर । फूलबाग स्थित मैदान पर राज्य स्तरीय पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें लगभग प्रदेश की 56 टीमों ने भाग लिया है। नॉकआउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 23 टीमों के बीच मैच आयोजित किए गए तथा 31 मैच 3 जनवरी को खेले जाएगें। फूलबाग मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चार ग्राउंड तैयार किए गए हैं। जिस पर एक साथ चार मैच कराए जा रहे हैं। 

महापौर खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। इस अवसर पर उपनेता सत्तापक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद श्रीमती सुनीता कुशवाह, सुरेन्द्र साहू, म.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जेसी शर्मा, सचिव जिला कबड्डी संघ जेएस परमार,  शिववीर भदौरिया, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल  सत्यपाल सिंह चौहान सहित बडी संख्या में कबड्डी खिलाडी उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, जितनी भी टीमें आईं हैं सभी खेल भावना से खेलें और ग्वालियर सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। सभी खिलाडी अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतें, हार जीत तो लगी ही रहती है। 

इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि कबड्डी मानसिक एकाग्रता का खेल है। इससे जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं मानसिक रूप से भी युवा मजबूत होता है। इस प्रकार के खेल लगातार होते रहना चाहिए। नगर निगम ग्वालियर द्वारा हमेशा खेलों का बढ़ावा दिया जाता है। आगे भी निरंतर बडे खेल आयोजन किए जाते रहेंगे। 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर खेल महोत्सव के बारे में जानकारी नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान ने दी तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सहायक खेल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह यादव, श्री नमन कौरव, श्री धर्मेन्द्र सोनी, श्री सचिन पोल सहित अन्य खिलाड़ियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...