सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित 


ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित एक निजी होटल में उत्साह और जोश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुए। मंडल के सभी सदस्य और पंचायत के गणमान्य लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

चुनाव अधिकारी श्रीचंद पंजाबी और जय जयसिंघानी ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाई l

नवनिर्वाचित पदाधिकारी:

  • संरक्षक संतोष वाधवानी 
  • संरक्षक विजय श्रीचंद वलेचा 
  • अध्यक्ष: [मुकेश वासवानी]
  • संयुक्त अध्यक्ष रमेश रुपानी 
  • उपाध्यक्ष: [आलोक आहूजा] 
  • उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माखीजा 
  • महासचिव: [सुशील कुकरेजा]
  • सचिव महेश कुकरेजा 
  • कोषाध्यक्ष: [मोनू कुकरेजा]
  • मीडिया प्रभारी अमर माखीजा

नवीन नेतृत्व के साथ मंडल समाज सेवा, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्था संस्थापक श्रीचंद वलेचा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं दी l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित  ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...