आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों में माल सहित मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किया गया ।
*घटना का विवरण*
दिनांक 14-15/01/2025 की दरमयानी रात फरियादी आनंद तिवारी निवासी कारी ने रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी किराना दुकान का ताला तोड़कर सटर उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में पेटी में रखे 02 लाख 60 हजार रूपये व रूपयों के साथ रखा मेरा आधार कार्ड व पैन कार्ड चुरा कर ले गया है।जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पर पंजीबद्ध किया गया था ।
*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश*
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए माल सहित मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस डी ओ पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
थाना देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बारीकी से घटना स्थल निरीक्षण कर फरियादी से बारीकी से पूछताछ की दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नगर परिषद में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया व अन्य साक्षी से पूछताछ की गयी उसके उपरांत संदेही कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी पिता परषोतम तिवारी उम्र 24 साल निवासी कारी को पुलिस अभिरक्षण में लेकर बारीकी हिकमत अमली से पूछताछ करने पर कल्लू तिवारी ने चोरी करना स्वीकार किया ।
*तरीका-ए-बारदात*
आरोपी ने दिनांक 14-15/01/2025 की दरमयानी रात में आनंद तिवारी की दुकान में चोरी की योजना बनाकर सुदामा तिवारी के खेत पर जो बटाई पर लिये है उससे रात में लगभग 01.00 बजे खेतो से होकर खिन्नी मंदिर के पास लगी डीपी से मोहल्ले की लाईट को बंद किया और मंदिर के पास ही आनंद तिवारी की दुकान पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से एक तरफ का ताला तोडकर सब्बल से ही थोडी सी सटर उठाकर सटर के अंदर घुसकर दुकान की पेटी में रखे 02 पन्नियों में रखे रूपये उठाकर सुदामा के खेत पर ले गया था ,एक पन्नी में रखे रुपये व आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पानी के पाईप में फसाकर छुपा दिए थे , दूसरी पन्नी व लोहे की सब्बल वंशी साहू के खेत पर बने टूटे फूटे मकान के अंदर की जमीन में गाड़ दिये थे ।
*जप्त मशरूका*
आरोपी से दो लाख साठ हजार रुपये, फरियादी का आधार कार्ड एवं पेन कार्ड व घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जप्त की गई ।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण*
कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी पिता परषोतम तिवारी उम्र 24 साल निवासी कारी
*सराहनीय भूमिका*
उपरोक्त चोरी के खुलासे में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, प्रआर0 306 रज्जन रैकवार, प्रआर0 140 अनिल शर्मा, आर0 527 अवनीश पुरी, आर0 19 अर्जुन, आर0 20 मनोज, आर0 154 दीपांश व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें