फिल्म स्टार सांसद कंगना रनौत ने दतिया के माँ पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की

दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में दर्शन किए उन्होंने यहाँ विधिवत पूजा अर्चना की और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया

कंगना की इस आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और स्थानीय लोगों में उत्सुकता का माहौल पैदा कर दिया सुबह के समय कंगना माँ पीतांबरा पीठ मंदिर पहुँचीं पारंपरिक परिधान में सजी कंगना ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा की I स्थानीय पुजारियों और मंदिर प्रबंधन ने कंगना का मंदिर में स्वागत किया पुजारियों ने उन्हें विधिपूर्वक पूजा विधि समझाई और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...