केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का दीक्षांत समारोह आयोजित

 ग्वालियर । केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर में 52 सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं 734 हवलदार (मंत्रालय) कुल 786 नव नियुक्त कार्मिकों द्वारा 18 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड का अयोजन किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि गुरशक्ति सिंह सोढ़ी, पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केरिपुबल, ग्वालियर, रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। श्री सरबजीत सिंह तलवार, सहायक कमाण्डेंट, ने इस भव्य तथा शानदार परेड को कमान किया, उपस्थित समस्त अतिथिगण, परिवार-जन एवं बच्चों ने तालियां बजाकर परेड का अभिवादन किया। दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड में कुल 06 कन्टीनजेंट शामिल थे, जिसका जोश और टर्न आउट उच्च दर्जे का देखने को मिला।

श्री बी.ए.के. चौरसिया, कमाण्डेन्ट / मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केरिपुबल, ग्वालियर ने 786 सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं हवलदार (मंत्रालय) के नव नियुक्त कार्मिकों को सच्चे मन से देश सेवा में समर्पण हेतु शपथ दिलाई। परेड के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं हवलदार (मंत्रालय) को ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश सेवा में समर्पित होने जा रहे सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं हवलदार (मंत्रालय) के नव नियुक्त कार्मिकों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री राज कुमार निगम्, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, कुमुद दिवगैयाँ, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, डॉ. श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, कमाण्डेन्ट, ग्रुप केन्द्र ग्वालियर, श्री संदीप चौबे, कमाण्डेन्ट, 244 वी०आई०पी० बटालियन, क्षेत्र के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, नव नियुक्त कार्मिकों के परिवार-जन एवं केरिपुबल परिसर ग्वालियर के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य रैंक कार्मिक इस कार्यकम के साक्षी बने। अंत में परेड का समापन, धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने किया पदभार ग्रहण

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य मे...