आबकारी टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार

 एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही

आरोपियों को  पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित

टीकमगढ़  जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- पुलिस ने आबकारी टीम पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है l

जानकारी के अनुसार 10.01.2025 को फरियादी विजय सिंह पुत्र केशरीप्रसाद चंदेल  ने थाना दिगोड़ा में रिपोर्ट किया कि मैं आवकारी उपनिरीक्षक ब्रत्त जतारा जिला टीकमगढ़ में पदस्थ हूँ। दिनांक 10.01.2025 को अवैध शराब बेचने की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर पर रेड कार्यवाही की जिसमे आरोपी के घर पर अवैध शराब पाई गई जिस पर हमारी टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी जिस पर कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी संतोष यादव, संतोष यादव की पत्नि, संतोष यादव के पिता, रिंकू यादव, जित्तू यादव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा हमारी टीम पर माँ बहिन की गालिया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे, लाठी, डंडो, पत्थरो से मारपीट करने लगे तथा आरोपियों ने फरियादी की सर्विस रिवालबर, कारतूस एवं शासकीय दस्तावेज छीन लिए।

जिस पर थाना दिगोड़ा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/25 हत्या का प्रयास सहित लूट और अन्य बी एन एस की धाराओं के तहत धारा 296,309(6),132,121(1), 324(5),125,351(3) बीएनएस का कायम किया गया।

*आवकारी टीम जिस पर हमला किया गया* -आवकारी उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, आरक्षक वीरेंद्र विस्वकर्मा, आरक्षक महेंद्र राय, सैनिक मानसिंह घोष, वाहन चालक देवेंद्र कुशवाहा

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश*- उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 7 टीमे गठित की गई।

 *पुलिस कार्यवाही* -  गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से लगातार आरोपियों के मिलने के स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को  ग्गिरफ्तार किया गया।

 आरोपियों का विवरण

1 रिंकू पिता संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 29 साल

2- संतू उर्फ संतोष यादव पिता खुशीराम यादव उम्र 52 साल

3- महेश पिता स्व० भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 23 साल

 4- श्रीमति वीरवती पति संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 48 साल

5- खुशीराम उर्फ बडे पिता स्व० भैयालाल यादव उम्र 72 साल सभी विवासीयान ग्राम वीरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ

6- बृजनाथ उर्फ लाल सिंह कुशवाहा पिता परमानन्द कुशवाहा उम्र 23 साल नि0 मनिया थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी

 *जब्त मशरुका*- आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी एक सरकारी रिवाल्वर मय 5 राउण्ड कारतूस ,बैग व दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर साहब के स्टार फ्लैग एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के, तीन लाठी व पत्थर जप्त किये गये है।

 सराहनीय कार्यवाही

उक्त कार्रवाई में थाना दिगोड़ा , थाना लिधौरा, थाना मोहनगढ़, थाना जतारा, थाना बम्होरी कला, थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर व चौकी कनेरा ,साइबर सेल स्टॉफ, एसडीओपी कार्यालय स्टाफ जतारा की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...