टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़।आज मध्यप्रदेश में बम्होरीकलां थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया, जहां टीकमगढ़ कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी बम्होरीकलां रश्मि जैन व समस्त स्टाफ को शील्ड एंव फूलमालाओं सहित सम्मानित किया गया, वहीं उन्हें डीजीपी द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें बम्होरीकलां थाने को देश में 20 वें तथा मध्य प्रदेश में पहले स्थान पर सर्वश्रेष्ठ थाना सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस में रहा।इस अवसर पर बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त थाना स्टाफ को भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, रोहित खटीक, मनोज देवलिया, अंकित तोमर,स्वप्निल तिवारी, संध्या सोनी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व शील्ड देकर बधाई दी। गौरतलब है कि बमोरी कलां थाना में अपराधों व महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगा है, थाने में साफ-सफाई ,नाबालिक दस्तायाब जैसी चीजों में थाने को सफलता मिली है, रश्मि जैन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में नियंत्रण हुआ है। हरिशंकर खटीक ने कहा कि हमारे टीकमगढ़ जिले का पूरे मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ थाने में प्रथम स्थान आना पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है , इसके लिए हम भाजपा की ओर टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त थाना स्टाफ को बधाई देते हैं। भाजपा सरकार,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस विभाग को निर्देशित कर टेक्निकल युक्त बनाते हुए आदर्श थानें के रूप में स्थापित कर रहे है जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। बम्होरीकलां थाना क्षेत्र के लोगों के साथ व्यावहारिक रूप से जुड़ा व उनकी समस्याओं को जड़ से समझ कर उसका निराकरण किया, जिसके कारण लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर मजबूत हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस जनता की रक्षक कहलाती है व उनकी परेशानी में सहयोग करती है जिसको चरितार्थ करने का कार्य बम्होरीकलां थाना कर रहा है,जो बधाई का पात्र है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें