शोरे मचाओ बच्चे बचाओ आन्दोलन प्रदर्शनी 1000 वर्गफुट में मेले में लगाई गई हैं जिसमें 45 दिनों में लाखों लोग विजिट करेंगेंI ग्वालियर सहित प्रदेश में बच्चे ,महिलाऐं ,बेटियों हो रहे अन्याय की स्थिति आंकड़ो के साथ दर्शाई गई जिसमे मान्यनीय की आँखे खुले मामले को गंभीरता लेकर कर सरकार ठोस कदम उठाएं और बच्चों की चोरी,बेटियों से दुष्कर्म , महिलाओं गायब होने की घटना रुकें साथ –साथ सरकार बच्चों की शिक्षा को सुधार करें क्यों कि पिछले 14 साल में 46 लाख से ज्यादा बच्चो ने स्कूल छोड़ा यह म.प्र. के लिए बहुत ही भयाभव स्थिति हैं सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शिक्षक,लाइट , पानी ,टेबल कुर्शी , टॉयलेट इत्यादि नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी क्यों कि हाल की केंद्र सरकार की रिपोर्ट कंहा गया कि म.प्र. के 13 हज़ार 198 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक हैं दूसरा म.प्र. में 2621स्कूलों में शिक्षक ही नहीं तो ऐसे सरकारी स्कूलों में कौन माता –पिता अपने बच्चो को पढाना पसंद करेगा ?
प्रदर्शनी में गौमाता बचाओ आन्दोलन की शुरुआत में कुछ तथ्य रखे हैं ग्वालियर में 15,000 हेक्टयर गौचर भूमि दबंगों ने साथ गांठ से कब्ज़ा करलिया हैं यह कितनी शर्मनाक बात हैं गौचर और मंदिरों की भूमि पर कोई कैसे कब्ज़ा कर सकता हैं मंदिर में भगवान के सामने आँख कैसे मिलाएंगें
बच्चे बचाओ आन्दोलन टीम के घनश्याम राजपूत ,मन्नु तिवारी, हरेंद्र कुमार,रुपेश वर्मा, गौरव लक्ष्कर, रवि चौहान ,अंकित परिहार ,शुभम सिंह सिकरवार, श्रीमति संगीता शर्मा,रुपेश वर्मा , संतोष शर्मा ,योगेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल खटीक, सागर रैकवार ,विनोद ,कविता, कौशल दुबे, पिंकी रानी, अशोक झा , इजि. आर आर गुप्ता, दिलजीत सिंह भदोरिया, दीपक प्रजापति, सुभाष भार्गव,अंकित वर्मा इत्यादि शामिल हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें