ग्वालियर l दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) मध्य प्रदेश के संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया जी ने ग्वालियर जिले का जिला अध्यक्ष श्री संदीप सोलंकी जी को नियुक्ति करते हुए नियुक्ति पत्र दिया।
दलितआदिवासी महापंचायत (दाम)के वरिष्ठ नेतृत्व समाजसेवियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा शोषित पीड़ितों के हित में निर्देशित किया कि ग्वालियर संभाग में दलितों -आदिवासीयों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति ,पिछड़े वर्ग को शासन से छात्र-छात्राओं मिल रही छात्रवृत्ति को प्राइवेट कॉलेज विश्वविद्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग व बैंकों की सांठगांठ से फर्जी तरीके से एससी एसटीओबीसी छात्रवृत्ति अरवो रूपये की डकार रहे हैं एससी एसटी के छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर हक अधिकार छीने जा रहे हैं इनके खिलाफ एवं इन वर्गों को मिलने वाली विकास योजनाओं को निर्भीकता एवं निठरता से आवाज़ उठाएं और समस्याओं का समाधान कराये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें