खरगुपुरा में अजनेर और करमौरा के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

 Aapkedwar news- अजय अहिरवार


जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला गया जिसमें करमोरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की l

समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पलेरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक   एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुवीर राजपूत एवं  रश्मि जैन थाना प्रभारी बमोरी कला उपस्थित रही और दोनों टीम को शील और पुरस्कार प्रदान किए l

साथ ही कमेटी के समस्त सदस्यो को भी बहुत बहुत बधाई दी और कहां की आप सभी ने दिन रात एक करके इस क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम को सफल बनाया है l 


कमेटी के  सदस्य

सोम सिंह खंगार अध्यक्ष रविंद्र सिंह खंगार उपाध्यक्ष अन्नू ठाकुर गजेंद्र अहिरवार अंपायर मुलायम अंपायर भगवानदास आदिवासी अंपायर सुरेंद्र अहिरवार अंपायर गुलाब आदिवासी धर्मेन्द्र बंजारा संदीप खंगार दिलीप खंगार सच्चू खंगार कुलदीप खंगार आकाश खंगार सूरज अहिरवार बिजेंद्र आदिवासी  लक्की खंगार आकाश खंगार l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...