वन परिक्षेत्र जतारा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ दूसरा और अंतिम अनुभूति कैंप

               टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


*हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* 

*सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर के द्वारा दिया गया डिमॉन्स्ट्रेशन*

*जतारा के सभी गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पत्रकार बंधु हुए शामिल*

 टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए दूसरे और अंतिम अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

*हम हैं बदलाव* थीम पर आधारित द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप में सांपों के संरक्षण और रेस्क्यू किए जाने के लिए स्नेक कैचर विष्णु घोष के द्वारा डिमॉन्स्ट्रेशन दिया गया जिसमें सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज चोबे और अनुभूति प्रेरक आरती कुशवाहा, ओमप्रकाश रैकवार,जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।

उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एवं जतारा के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ साथ बच्चों को पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। 

अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए , साथ ही दोनों विद्यालयों के लिए वन विभाग की तरफ से अनुभूति और वन विभाग के लोगों वाला स्मृति चिन्ह शील्ड के रूप में प्रदान किया गया। 

कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया।

उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के   शिक्षक और शिक्षिकाएं 

 एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।

आज का द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...