सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

 पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन   

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 

 टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरण हुआ। स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आज तीसरा दिवस था जिसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़,गोला फेंक व चम्मच दौड़ जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर संपन्न हुई, मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सरोज राजपूत, कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, एसपी मनोहर सिंह मंडलोई, डीएसपी सीताराम सत्या आदि रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व शील्ड सौंपी गई, साथ ही खेल पीटीआई कोचों को ट्रैक सूट गिफ्ट में दिया गया। विजेता टीमों में कबड्डी खेल में पुरुष टीमों में जतारा व महिला टीमों में टीकमगढ़ खेल टीम ने बाजी मारी, 100 मीटर दौड़ में पुरुषों में रोहित रैकवार टीकमगढ़ व महिला खिलाड़ियों वर्षा पाठक ने प्रथम स्थान पाया, गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांश रजक ने प्रथम स्थान पाया, तो वहीं चम्मच दौड़ महिला प्रतियोगिता में संध्या सोनी प्रथम स्थान पर रही। सांसद खेल स्पर्धा 2025 कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र जीतू सेन रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद कुशवाहा व जिनेंद्र धुवारा ने किया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व परिश्रम से आज हमारे युवा खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपने समाज का, अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसी खेल प्रतिभाओं को हमें उभारना है जो आगे चलकर अपने समाज का नाम रोशन करेंगी। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित की , उन्हें बहुत-बहुत बधाई। आयोजन समिति में रविंद्र श्रीवास्तव, सुमित उपाध्याय, प्रतेंद्र सिंधई ,अभिषेक खरे रानू, रोहित खटीक, अरविंद खटीक, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, अनीश खान,संजू यादव, ऋषि यादव, निशांत साहू, देवेंद्र नापित, बंटू शर्मा, पवन संझा, नरेश तिवारी, रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, हर प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र परमार, अमित जैन,जनमेजय तिवारी,सुरेश दोंदरिया, वीरेंद्र चंद्रसोरिया, विवेक बंटी,अजय यादव,पूनम अग्रवाल, रिंकी भदौरा, मीरा खरे,रीना श्रीवास्तव, पुष्पा यादव,संध्या सोनी,विभा श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

  पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार     टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...