वन परिक्षेत्र जतारा में हुआ स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ अनुभूति कैंप

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति

अतरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ  जतारा न्यायालय के अन्य न्यायाधीश  हुए शामिल

 टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

*हम हैं बदलाव* थीम पर आधारित प्रथम अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज चोबे और अनुभूति प्रेरक आरती कुशवाहा, ओमप्रकाश रैकवार,जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।

उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश  वानवंशी जी, , जेएमएफसी न्यायधीश संगीता डावर, अभिषेक त्रिपाठी, विजया भारती यादव एवं न्यायधीश नारायण यादव के साथ-साथ न्यायालय के अन्य आमंत्रित अतिथियों  ने स्कूली विद्यार्थियों से संवाद करते हुऐ वन एवम पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। उक्त कैंप में नगरपालिका उपाध्यक्ष जतारा रिंकु पठान , जतारा विधायक निज सहायक एनआर घोष, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, के साथ साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और आलपुर समिति अध्यक्ष और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया।

उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के   शिक्षक और शिक्षिकाएं 

 एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।

आज का प्रथम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...