हत्या के मामले का किया सीन ऑफ़ रिक्रिएशन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

विवेचना हेतु विशेष 6 टीमों का किया गया गठन
टीकमगढ़:- आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में हत्या के घटना स्थल का रिक्रिएशन किया गया।

उक्त रिक्रिएशन में पुलिस की 06 टीमें बनाई गई जिसमे  1. विवेचना टीम  2. एफएसएल टीम  3. साइबर टीम 4.गिरफ्तारी टीम  5.डॉग स्क्वाड  6.फिंगर प्रिंट टीम ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीमों को हत्या के घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल सुरक्षित करना, घटनास्थल पर एविडेंस एवं फिंगर प्रिंट को सुरक्षित करना, साइबर एवं सीसीटीवी का उपयोग, डॉग स्क्वाड आदि का किस प्रकार सही तरीके से विवेचना में  उपयोग करना हैं बताया गया विवेचना एवं गिरफ्तारी पार्टी को किस प्रकार कार्य करना हैं बताया गया।

उक्त रिक्रिएशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, साइबर सेल, फिंगर प्रिंट अधिकारी सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र जतारा में हुआ स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ अनुभूति कैंप

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति अतरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ  जतारा न्यायालय के अन्य ...