ग्वालियर 25 जनवरी । महापौर डॉ. शोभा सतीष सिंह सिकरवार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के नागरिको को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि 26 जनवरी देशवासियों के लिये बहुत ही गर्व का दिवस है, इसलिये इस राष्ट्रीय पर्व को सभी लोगों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिये तथा देश, प्रदेश एवं शहर विकास के लिये एकजुट होकर आगे आना चाहिये।
सभापति मनोज सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के नागरिको को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सभी नागरिकों से शहर विकास में सहभागिता करने एवं शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग के लिए नागरिकों से अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत एवं समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप निरंतर कर्म-पथ पर चलते हुए ग्वालियर को विकसित एवं आत्म-निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सभी शहरवासियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की शुभाकामनाएं दीं तथा उन्होंने अपील की शहर के विकास में सभी शहरवासियों की सहभागिता के लिए आगे आना चाहिए तथा समय पर नगर निगम के सभी करों का भुगतान करें जिससे शहर विकास में तेजी आ सके। इसके साथ ही ग्वालियर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सभी शहरवासी सक्रिय सहभागिता करें और ग्वालियर को स्वच्छ व व्यवस्थित शहर बनाने में सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें